बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

अमर सैनी
नोएडा। थाना फेज 1 पुलिस ने अपने साथी के साथ बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग अपराधी इसका मास्टरमाइंड है। इनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पकड़ा गया नाबालिग 9वीं फेल है। वह नोएडा के सेक्टर-15 स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से कोचिंग ले रहा था। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच दिल्ली में केस दर्ज है। कम उम्र होने के कारण लोगों को उस पर शक नहीं हुआ।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर है। जबकि मास्टरमाइंड नाबालिग है। निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वह 9वीं तक पढ़ा है। दोनों की मुलाकात सेक्टर-15 में हुई और दोनों दोस्त बन गए। नाबालिग इसका मास्टरमाइंड है और बाइक चोरी करने में भी माहिर है।बाइक को मास्टर चाबी की मदद से खोलते थे और चोरी करने के बाद उसे मेट्रो स्टेशन के पास या कभी-कभी पार्किंग में खड़ी कर देते थे। ग्राहक मिलने पर बाइक सस्ते दामों पर बेच देते थे। जो पैसे मिलते थे, उससे वे अपने शौक पूरे करते थे और मौज-मस्ती करते थे। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग के शैक्षणिक व अन्य दस्तावेजों में जन्मतिथि अलग-अलग है। जिसकी जांच की जा रही है।एडीसीपी ने बताया कि उसका नाम सॉफ्टवेयर इसलिए पड़ा, क्योंकि वह उन वाहनों की चाबियां बनाता था, जिनकी चाबियां नहीं बनती थीं। वह सॉफ्टवेयर के जरिए उन वाहनों की चाबियां बनाता था। और उन्हीं चाबियों का इस्तेमाल कर चोरी करता था। उसके और भी साथी हैं। उनकी तलाश की जा रही है।