राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में आयकर विभाग की छापेमारी जारी, दूसरे दिन भी चली कार्रवाई, दस्तावेजों की गहन जांच

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आयकर विभाग की दिल्ली से आई विशेष टीम ने प्रमुख मीट कारोबारी हाजी यासीन और कर अधिवक्ता नितिन गर्ग सहित चार स्थानों पर छापेमारी जारी रखी। सोमवार को शुरू हुई यह कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी रात तक चली, जिसमें दस्तावेजों की गहन जांच और जब्ती की गई।

छापे के प्रमुख स्थान

बुलंदशहर रोड, ईदगाह रोड पर मीट कारोबारी हाजी यासीन का प्रतिष्ठान। आवास विकास कॉलोनी में दाना कारोबारी असलम कुरैशी का आवास। श्रीनगर में हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव व कर अधिवक्ता नितिन गर्ग का घर। कृष्णा नगर में नितिन गर्ग के भाई गौरव का आवास।

50 से अधिक अधिकारियों ने की कार्रवाई

सोमवार सुबह 50 से अधिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ अचानक पहुंचकर मोबाइल फोन जब्त किए और गेटों पर ताले लगवा दिए। दूसरे दिन भी किसी को अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। टीम ने व्यापारिक दस्तावेज, खाते और अन्य कागजातों की छानबीन की, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए गए।

व्यापक कार्रवाई का हिस्सा

यह छापा उत्तर प्रदेश में मीट कारोबारियों के खिलाफ चल रही बड़ी मुहिम का हिस्सा है। संभल, बरेली, खुर्जा और हापुड़ समेत चार जिलों में 70 से अधिक वाहनों में पहुंची आयकर, जीएसटी, ईडी और सीबीआई की संयुक्त टीमों ने एक साथ छापे मारे।

अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई

संभल में हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई, जहां भारी पुलिस बल तैनात है। बरेली में शकील कुरैशी के ‘मार्या फ्रोजन’ स्लॉटर हाउस पर दस्तावेज बरामद हुए। हाजी यासीन की मीट फैक्ट्री गाजियाबाद में स्थित है, वहां भी जांच पहुंची।

Related Articles

Back to top button