उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : जनपद बुलंदशहर के स्याना नगर में गुरुवार को सरवंश दानी गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन किया गया, जिसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं और संगत का जोरदार स्वागत किया।
शोभायात्रा में अमृतसर से आए पंच प्यारे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के गगनभेदी जयघोष और गुरुवाणी के मधुर पाठ से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। पंजाबी बैंड और डीजे से निकल रही गुरुवाणी की धुनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस दौरान पंजाब के निशान-ए-खालसा गदका दल के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाड़ियों ने कीलों पर लेटकर हथौड़ों से ईंटें तोड़ने, छाती पर बर्फ की सिल्ली तोड़ने, कांच की रॉड तोड़ने और आंखों पर पट्टी बांधकर नारियल तोड़ने जैसे साहसिक कारनामे प्रस्तुत किए। पांच वर्षीय एक निहंग द्वारा दिखाए गए करतब ने भी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
शोभायात्रा मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह प्रसाद वितरण कर संगत का स्वागत किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह, सुरीत कौर, सरदार कुलवंत सिंह, खेम सिंह, बलजीत सिंह, काले सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसमीत कौर और राजू सिंह पम्मी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में समाजसेवियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया, जहां प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नगर के मुख्य बाजार में समाजसेवी बॉबी चौहान, दीपक चौहान, गौरव कुमार और सौरभ द्वारा भी भंडारा लगाया गया। आयोजकों ने बताया कि ये भंडारे शोभायात्रा में बाहर से आए श्रद्धालुओं और नगरवासियों की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किए गए थे।





