उत्तर प्रदेश : हापुड़ के नगर कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह को मिला गैलंट्री मेडल

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह को उनकी वीरता और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित गैलंट्री मेडल से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उस साहसिक और ऐतिहासिक मुठभेड़ के लिए मिला है, जिसमें उन्होंने दो लाख रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी अजय उर्फ कालिया को मौत के घाट उतारा था।
मुठभेड़ की घटना
यह मुठभेड़ 7 जुलाई 2021 की रात नोएडा में हुई थी। उस समय इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी के पद पर तैनात थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-14 नाले के पास अजय कालिया अपने एक साथी के साथ मौजूद है। सूचना पुख्ता थी, इसलिए तुरंत पुलिस टीम के साथ इलाके की घेराबंदी की गई। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, अजय कालिया ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग इतनी तेज थी कि इलाके में दहशत फैल गई। लेकिन पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और जवाबी कार्रवाई की। करीब पंद्रह मिनट चली गोलीबारी के बाद अजय कालिया मौके पर ढेर हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अपराधी का रिकॉर्ड
अजय कालिया अपराध जगत में नाम खौफ का पर्याय बन चुका था। वह बुलंदशहर हाइवे पर हुए चर्चित गैंगरेप कांड में मुख्य आरोपी था और उसकी तलाश सीबीआई तक कर रही थी। इसके अलावा मथुरा, अलीगढ़, बदायूं समेत कई जिलों की पुलिस को वह लंबे समय से वांछित था। उसके खिलाफ डकैती, लूट, दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी या ढेर करने पर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बधाई और प्रतिक्रिया
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने गैलंट्री मेडल मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी पूरे विभाग और जिले का मान बढ़ाते हैं। उनकी वीरता और समर्पण युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा है।” मुनीष प्रताप सिंह ने कहा कि “यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरी पूरी टीम की मेहनत और साहस का नतीजा है।”