उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने टाटा सर्विस सेंटर से हुई चोरी का मामला सुलझाया, 4 आरोपी हत्थे चढ़े

Hapur News : पिलखुवा पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व टाटा सर्विस सेंटर से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने मसौटा रोड स्थित रेलवे लाइन के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है।
बरामद माल और आरोपियों की पहचान
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 8 बैटरियां, 5 टायर रिम, बोल्ट खोलने की मशीन और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप बरामद की है। मुख्य आरोपी मोईन टाटा सर्विस सेंटर में काम करता था। अन्य आरोपियों में वसीम खान, सुमित और साहिल शामिल हैं, जो हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों की करतूत
पूछताछ में मोईन ने बताया कि वह और उसके साथी शराब पीने के आदी हैं। अपनी इस आदत को पूरा करने के लिए उन्होंने रामा अस्पताल के पास स्थित टाटा सर्विस सेंटर से चोरी की योजना बनाई।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी विनीत भटनागर के मुताबिक यह चोरी 8 दिन पहले हुई थी। पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में टीम ने इस मामले को सुलझाया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।