उत्तर प्रदेश : संत प्रेमानंद महाराज से मिले गुरु शरणानंद, अस्वस्थता की अफवाहों के बीच भावुक हुई मुलाकात

Mathura News (सौरभ) : वृंदावन में स्थित केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए रमणरेती महावन के महाराज गुरु शरणानंद पहुंचे। इस दौरान दोनों संतों का मिलन अत्यंत भावुक और मार्मिक था, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। गुरु शरणानंद महाराज को देखते ही बाबा प्रेमानंद जी ने उन्हें साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और अपनी विनम्रता का परिचय दिया।
भावुक मुलाकात
मुलाकात के दौरान दोनों संतों के नेत्रों में आंसू थे और वे काफी देर तक एक-दूसरे से गले मिले रहे। इस अवसर पर संत गुरु शरणानंद जी ने आश्रम में मौजूद सभी संतों को काजू, किशमिश और बादाम का प्रसाद भी वितरित किया।
किडनी दान का प्रस्ताव ठुकराया
इस भेंट के दौरान गुरु शरणानंद महाराज ने बाबा प्रेमानंद से कहा कि उनका एक भक्त अपनी किडनी उन्हें दान करना चाहता है। इस प्रस्ताव पर बाबा प्रेमानंद ने विनम्रतापूर्वक कहा, “जब तक राधा रानी जी की कृपा है, वह अपनी मौजूदा किडनी से ही अपना जीवन यापन करेंगे।”
आश्रम और पुलिस ने किया अफवाहों का खंडन
गौरतलब है कि हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि संत प्रेमानंद महाराज अस्पताल में भर्ती हैं। केली कुंज आश्रम ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि महाराज जी आश्रम में ही हैं और स्वस्थ हैं। मथुरा पुलिस ने भी इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि महाराज जी स्वस्थ हैं और उन्होंने स्वयं बाबा प्रेमानंद और गुरु शरणानंद जी की इस मुलाकात का वीडियो जारी किया है।





