उत्तर प्रदेश : मथुरा सर्किट हाउस का भूमि पूजन, 15 महीने में होगा तैयार

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में एक बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का निर्माण अब अगले 15 महीनों में पूरा हो जाएगा। सोमवार को, सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने विधिवत रूप से इस परियोजना का भूमि पूजन किया।
कहां और कितनी लागत से बनेगा सर्किट हाउस?
यह नया सर्किट हाउस वेटरनेरी विश्वविद्यालय के कृषि फार्म स्थित करीब 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। इस चार मंजिला भवन के निर्माण पर 6739.69 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है।
क्या होंगी सर्किट हाउस की विशेषताएं?
जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह ने इस परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह भवन भूतल सहित चार मंजिल का होगा, जिसमें महत्वपूर्ण सुविधाएं होंगी जैसे कि आवास और डॉरमेट्री, कान्फ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रताप सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह समेत अनेक अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने दिया था शिलान्यास
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर इस परियोजना का शिलान्यास किया था। अब भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो 15 महीने में पूरा होगा।