उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, एक को गोली लगी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, एक को गोली लगी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। ग्रामीण जोन की स्वाट टीम तथा वेव सिटी थाना पुलिस की कार सवार पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गए। तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर गैंगस्टर हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा, पशु कटान के औजार तथा नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। एसीपी वेवसिटी लिपी नगायच ने बताया कि गुरुवार देर रात वेवसिटी पुलिस और ग्रामीण जोन की स्वाट टीम कंपोजिट विद्यालय यासीनगढी में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर की कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवारों ने गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी पुलिया से टकरा गई। इसी दौरान गाड़ी में सवार दो लोगों ने खेतों में भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया। एसीपी ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक ने अपना नाम नौशाद निवासी उझारी थाना सैदनगली जिला अमरोहा हाल निवासी कांति नगर न्यू सीलमपुरी दिल्ली बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम शहनवाज निवासी सैफखां सराय थाना कोतवाली जनपद संभल हाल निवासी वेलकम जाफराबाद दिल्ली बताया। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पशु तस्कर हैं और प्रतिबंधित पशुओं का वध करते हैं। एसीपी का कहना है कि दोनों आरोपियों से पशु कटान के उपकरण, पशुओं को बेहोश करने वाले इंजेक्शन और असलाह बरामद हुआ है। गिरफ्तार शाहनवाज पूर्व में संभल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होकर जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और संभल में गैंगस्टर, गोकशी, चोरी, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। दोनों के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button