उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जिले के 82 आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे शौचालय और पेयजल के स्रोत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जिले के 82 आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध होंगे शौचालय और पेयजल के स्रोत

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। जिले के आगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने के साथ उनको तकनीक से जोड़कर नई दिशा दी जा रही है। इसी क्रम में केंद्रों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर उनको मजबूत किया जा रहा है। जिसके लिए आगनबाड़ी केंद्रों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। कायाकल्प योजना के तहत जिले के 82 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य तेजी से चल रहे है। योजना के द्वारा इन केंद्रों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य 31 मार्च तक रखा गया है। हालांकि अभी कार्य 20 प्रतिशत तक हुआ है। जिसका लाभ केंद्रों पर आने वाले बच्चें , टीकाकरण कराने के लिए आने वाली महिलाओं के साथ-साथ केंद्रो पर काम करने वाली कार्यकर्ताओं को मिलेगा। कायाकल्प के तहत भोजपुर के 24, लोनी ब्लॉक के 20, मुरादनगर के 16 , और रजापुर ब्लॉक के 17 इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय बनाए जा रहे है। साथ ही इसके अलावा 43 केंद्रों पर पानी के साधन उपलब्ध कराए जाने है। इसके साथ ही केंद्रों को आधुनिक बनाए जाने के क्रम में उनकों एआई से लेस कर उनमें स्मार्ट टीवी लगाए जाने है।, जिसके लिए 100 केंद्रों को एआई से लेस भी किया जा जाना है, जिनमें से 50 पर कार्य जारी है। बता दे कि जिले में 1371 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 90 हजार बच्चे शिक्षा लेते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्णेय ने बताया की आगनबाड़ी केंद्रो को तकनीक से जोड़ने के काम भी किए जा रहे है, केंद्रों पर शौचालय और पानी की सुविधाएं देने के लिए सभी 82 केंद्रों पर कार्य चल रहे है। जिनके लिए कार्यदायी संस्थाओं को पांच मार्च तक पूरे कराने के निर्देश दिए गए है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button