उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हरनंदीपुरम योजना के लिए चिन्हित गांवों में पहुंचे, अवैध निर्माण पर चलवाए बुलडोजर

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: हरनंदीपुरम योजना के लिए चिन्हित गांवों में पहुंचे, अवैध निर्माण पर चलवाए बुलडोजर

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स टीम के साथ हरनंदीपुरम योजना के लिए चिन्हित गांवों के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने किसानों से वार्ता के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए जीडीए द्वार सहमति के आधार पर जमीन खरीदे जाने की बात कही। दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान मोरटा के पास एक बड़े अवैध निर्माण को देख जीडीए वीसी का पारा हाई हो गया। तत्काल इस निर्माण पर तीन बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई।

जीडीए वीसी ने किसानों से बताया कि हरनंदीपुरम योजना 501 हेक्टेयर में विकसित होगी। हम हरनंदीपुरम योजना को गाजियाबाद के विकास का एक मॉडल बनाएंगे। योजना में आधुनिक आवासीय सुविधाओं के साथ ही ग्रीनरी का भी ध्यान रखा जाएगा। सोलर ऊर्जा के लिए मकानों पर सोलर पैनल लगेंगे। योजना के कमर्शियल और इंस्टीटयूशनल प्लॉट भी रहेंगे। जीडीए वीसी ने कहा है इस योजना से अव्यवस्थित शहरीकरण पर प्रभावी रोक लगेगी। लोगों को प्लानिंग के साथ नए शहर में रहने का मौका मिलेगा।।पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे जीडीए वीसी अतुल वत्स ने किसानों के साथ हुई बैठक में किसानों की सहमति से भूमि क्रय प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। बैठक में किसानों द्वारा उठाये गए अवैध कालोनियों के मुद्दे पर कार्रवाई हेतु स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्य योजना बनाई गई। जीडीए वीसी ने कहा है कि अवैध निर्माण पर न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हरनंदीपुरम योजना में तथा आस पास अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जनता से सहयोग की अपेक्षा है।

अवैध कालोनियों पर होगी सख्त कार्रवाई
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने निरीक्षण के दौरान विशेष टीम का गठन कर सभी अवैध कालोनियों और निर्माणों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण के दौरान एक बड़े निर्माण को तीन जेसीबी मशीन और पुलिस बल की सहायता से तुरंत ध्वस्त किया गया साथ ही अन्य निर्माणों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गए। जीडीए वीसी ने कहा- “हमारा उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है। अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जनता को भी इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है।”

अवैध कालोनी में न करें निवेश
निरीक्षण पर निकले जीडीए वीसी अतुल वत्स ने जनता से अपील करते हुए कहा, “गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि अवैध कालोनियों में भूखंडों या मकानों की खरीद-फरोख्त न करें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे भविष्य में गंभीर वित्तीय और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।” जीडीए क्षेत्र के अवैध निर्माणों और अव्यवस्थित शहरीकरण को रोकने के लिए दृढ़ है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button