उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: FIITJEE का आरडीसी सेंटर बंद, लाखों एडवांस देकर फंसे पेरेंट्स, डीआईओएस ने कराई FIR

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: FIITJEE का आरडीसी सेंटर बंद, लाखों एडवांस देकर फंसे पेरेंट्स, डीआईओएस ने कराई FIR

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। आरडीसी (राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर) में संचालित FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने से 800 छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। इन छात्रों के पेरेंट्स ने लाखों रुपये की एडवांस फीस जमा कराई गई थी। नौवीं से 12वीं तक के इन छात्रों ने जेईई की तैयारी को‌चिंग सेंटर के चलते बीच मंझदार में अटक गई।

करीब तीन माह से कक्षाएं नियमित न होने के कारण अभिभावकों ने सोमवार को जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के निर्देश पर जिला विद्यालय ‌निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने जांच शुरू की तो कोचिंग सेंटर का पंजीकरण ही नहीं मिला। उसके बाद शिक्षा विभाग की तहरीर पर पुलिस ने कोंचिंग सेंटर के संचालक समेत चार के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरडीसी में बिना पंजीकरण के ही फिटजी कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि करीब 800 छात्रों से साढ़े तीन लाख से पांच लाख रुपये के बीच एडवांस फीस ली गई थी। तीन माह से कक्षाएं अनियमित थीं। अभिभावकों का कहना है कि संस्थान ने टीचर्स की सेलरी भी नहीं दी, इसलिए अधिकांश नौकरी छोड़कर चले गए और सेंटर अचानक बंद कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने कोचिंग सेंटर प्रबंधन के खिलाफ कविनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा
कविनगर थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में अध्यक्ष दिनेश चंद गोयल, मुख्य परिचालन अधिकारी मनीष आनंद, वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर और केंद्र प्रभारी आशीष गुप्ता को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला विद्यालय ‌निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, एफआईआर दर्ज, बीएनएस

Related Articles

Back to top button