उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के झडीना नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ झडीना नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई।
पूछताछ में घायलों ने अपना नाम इस्लामुद्दीन पुत्र शेर दीन निवासी ग्राम राधना, थाना किठौर, मेरठ (हाल निवासी आदर्शनगर, स्यान बस अड्डा के पीछे, हापुड़) और आजाद उर्फ एजाज पुत्र जबरदीन निवासी ग्राम जेई नगला, थाना भावनपुर, मेरठ (हाल निवासी आदर्शनगर, स्यान बस अड्डा के पीछे, थाना गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़) बताया।
इस्लामुद्दीन के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद हुआ। आजाद उर्फ एजाज के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ बरामद हुआ। इनके पास से एक बाइक और एक बोरे में गौकशी करने के उपकरण भी मिले हैं।
सीओ ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।





