राज्यउत्तर प्रदेशधर्मराज्य

उत्तर प्रदेश : श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जगमग हुआ ‘दीपदान महोत्सव’

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में धर्मनगरी मथुरा में दीपावली और अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार शाम श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित श्री केशवदेव मंदिर में भव्य दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। यह परंपरागत उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिससे पूरा जन्मस्थान परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।

भव्य श्रृंगार और दीप कलश यात्रा

इस पावन अवसर पर ठाकुर श्री केशवदेव जी महाराज का अनुपम श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण को भव्य पुष्प-बंगला और रंगीन विद्युत सज्जा से सजाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीप कलश यात्रा रही, जिसका शुभारंभ संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चौधरी ने श्री केशवदेवजी मंदिर से किया।

दीप कलश यात्रा का भव्य स्वागत

बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि और भक्तों के उत्साहपूर्ण नृत्य-संकीर्तन के बीच यह दीप कलश यात्रा श्री गिरिराज जी, श्री योगमाया जी, श्री गर्भ गृह जी मंदिर और श्री भागवत-भवन मंदिर तक पहुंची, जहां हर तरफ गहरी धूम मच गई।

1008 दीपकों से दीप्तिमान हुआ प्रांगण

इसके बाद, दीपदान उत्सव के मुख्य कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर को प्रकाशित किया गया। श्री केशवदेवजी कार्यशाला और लामांच कार्यशाला से लाई गई ज्योति से 1008 दीपकों की सजा सुनाई गई, जिससे पूरा प्रांगण दीप्तिमान हो गया। दीपकों और भव्य विद्युत प्रकाश से संपूर्ण श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर अलौकिक रूप से जगमगा दिख रहा था।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

दीपदान महोत्सव में संस्थान के प्रबंधक श्री राजेश पाण्डेय, उप प्रबंधक श्री अनुराग पाठक, मंदिर के पूजाचार्यगण, एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के श्री अनिलभाई, श्री राजीव गुप्ता, श्री कन्हैया लाल अग्रवाल सहित कई अन्य सेवाभावी भक्तजन और संस्थानकर्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय भक्तों ने इस भव्य महोत्सव को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button