उत्तर प्रदेश : हापुड़ में मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, बिहार से मर्डर के मामले में था फरार

Hapur News : नोएडा एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और सिंभावली पुलिस के देर रात साझा ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, कार्बाइन तथा तमंचा बरामद किया है।
बदमाश के खिलाफ दर्ज थे दो दर्जन से अधिक मुकदमे
एसटीएफ नोएडा यूनिट के एएसपी आरके मिश्रा के अनुसार, बदमाश के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। विभिन्न जनपदों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
हापुड़ पुलिस को मिली थी सूचना
गढ़ सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि रविवार की दिन रात को सिंभावली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान यूपी नोएडा की एसटीएफ और बिहार की एसटीएफ टीम द्वारा थाने पर आकर सूचना दी गई कि बिहार के जनपद बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल के गांव ज्ञानडोल निवासी डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव क्षेत्र में किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूम रहा है।
पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास
टीम द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने बक्सर मध्य गंगा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से बाइक पर आए संदिग्ध को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पुलिस ने अपना बचाव किया तो आरोपी बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ढेर
पुलिस ने पीछा करते हुए उसको रोकने का इशारा किया तो उसने दोबारा फायरिंग कर दी, जिसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश डब्लू यादव के लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसकी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया।
बदमाश के पास से बरामद हुए हथियार
पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। नोएडा एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार मृतक बदमाश ने बिहार में मई 2025 में हिंदुस्तानी आता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। विकास कुमार के शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। इसके अलावा उसके द्वारा वर्ष 2017 में अपने विरुद्ध गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।