राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में विजयदशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न

Hapur News : हापुड़ के रामलीला मैदान में शुक्रवार तड़के बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले धू-धू कर जल उठे। भगवान श्रीराम के तीर लगते ही दशानन का दहन हुआ, जिसके साथ ही हजारों लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। पूरा वातावरण ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा।

भव्य और रंग-बिरंगी आतिशबाजी

विजयदशमी पर्व पर गुरुवार रात से ही हापुड़ के रामलीला मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। महिला, पुरुष और बच्चों सहित हजारों की संख्या में लोग रामलीला का मंचन देखने के लिए रात भर मौजूद रहे। सुबह करीब 6 बजे विशालकाय पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान भव्य और रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई, जिसका हजारों दर्शकों ने आनंद लिया।

आकर्षण का केंद्र

मेले में जलपरी और बड़े-बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बने रहे। पुतलों के दहन के बाद दर्शक अपने घरों को लौटने लगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रात भर व्यवस्था संभालने में मुस्तैद रहे। दशहरा मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी।

प्राचीन मेले में उमड़ी भीड़

हापुड़ समेत आसपास के जिलों में प्रसिद्ध इस प्राचीन मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों में भी खुशी का माहौल रहा।

Related Articles

Back to top button