उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साड़ी की दुकान से नकदी और सीसीटीवी उपकरण चोरी

Hapur News : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोरों ने एक साड़ी की दुकान को निशाना बनाते हुए रात के समय बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान का ताला तोड़कर करीब 15 से 20 हजार रुपये की नकदी और सीसीटीवी उपकरण चोरी कर ले गए।
शहर के मुख्य बाजार में स्थित आसाराम रमेश चंद्र एंड कंपनी की दुकान में शॉल, साड़ी और लहंगे का कारोबार होता है। शुक्रवार देर रात दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान चोर जंगले के रास्ते दुकान के अंदर घुसे और गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद पहचान से बचने के लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
शनिवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि चोरी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।


