उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर का बंटी, मोदी और योगी को मानता है भगवान, बाइक पर लगाए रखता है तस्वीर

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर खुर्जा कस्बे में रहने वाले बंटी सिंह चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनका मोदी और योगी के प्रति अनोखा समर्पण। बंटी सिंह खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं।
बंटी सिंह का कहना है कि उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना है कि मरने से पहले उन्हें मोदी और योगी से मिलने का अवसर मिले। वह कहते हैं, मोदी और योगी मेरे लिए भगवान जैसे हैं। मैं हमेशा उनकी तस्वीर अपने साथ रखता हूं और उनकी पूजा करता हूं।
गांव और कस्बे में अक्सर लोग उन्हें उनकी मोटरसाइकिल पर देखते हैं, जिस पर मोदी और योगी की तस्वीरें लगी रहती हैं। यही नहीं, बंटी सिंह ने अपने घर के मंदिर में भी इन दोनों नेताओं की तस्वीरें लगाई हैं, और रोज़ाना पूजा-अर्चना करते हैं।
उनका कहना है कि जैसे लोग देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा करते हैं, वैसे ही वह मोदी और योगी की तस्वीरों को ईश्वर स्वरूप मानकर पूजते हैं। इस अनोखी आस्था के कारण बंटी सिंह अब चर्चा में आ गए हैं और स्थानीय लोग भी उनकी इस श्रद्धा को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं ¹।





