राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ से बड़ी खबर, बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू घोंपकर की हत्या

Hapur News : हापुड़ में तीन सगे भाइयों के बीच मामूली विवाद हो गया। जिसके बाद रात को इतना बढ़ गया कि तीनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें छोटे भाई घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दौताई गांव का है।

तीन दिन पहले शुरू हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार, घटना तीन दिन पहले की है। किसी बात को लेकर भाइयों में झगड़ा शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने इमरान के पेट में चाकू घोंप दिया। तीसरे भाई को भी सिर में चोट लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इमरान की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी भाई गिरफ्तार

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि घटना के बाद ही आरोपी भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इमरान की मौत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

क्या बोले सीओ

सीओ गढ़ वरुण मिश्रा ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button