उत्तर प्रदेश : हापुड़ में PET परीक्षा 2025 को लेकर जिले में अलर्ट, कंट्रोल रूम नंबर जारी

Hapur News : हापुड़ में आगामी PET परीक्षा 2025 को लेकर प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गए हैं। 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस ने परीक्षार्थियों को सुरक्षित और समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए धर्मशालाओं और अन्य ठहराव स्थलों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों और धर्मशालाओं पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थी बार कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम और यातायात प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।
हेल्पलाइन नंबर:
जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़: 94544 05126
यातायात प्रभारी हापुड़: 9870939912
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर परीक्षार्थी समय से और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।