उत्तर प्रदेश : फर्जी जज और पुलिस बनकर कुवैत में कार्यरत युवक से 5.30 लाख की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : कुवैत में रेडियोलाजिस्ट के पद पर कार्यरत हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी एक युवक से फर्जी जज और पुलिसकर्मी बनकर तीन आरोपियों ने 5.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उनका पुत्र आतिफ कुवैत में रेडियोलाजिस्ट के रूप में कार्यरत है। आतिफ के संपर्क में उसका बचपन का दोस्त मोहम्मद अजम था, जिसने उसकी पहचान अपने दोस्त साद से कराई थी। साद ने नवंबर 2025 में पैसों की जरूरत बताते हुए आतिफ से करीब 13 हजार रुपये उधार लिए थे।
जब आतिफ ने अपने रुपये वापस मांगे तो साद टालमटोल करने लगा। इसके बाद छह दिसंबर 2025 को साद ने आतिफ को फोन कर बताया कि पैसों की व्यवस्था न होने के कारण वह डिप्रेशन में है और आत्महत्या करने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसने आतिफ का नाम ले लिया है। इसके बाद नाम हटवाने के नाम पर पुलिस को रिश्वत देने का दबाव बनाते हुए रुपयों की मांग शुरू कर दी गई।
आरोपियों ने खुद को जज और पुलिसकर्मी बताकर आतिफ को डराया। भयभीत होकर आतिफ ने ऑनलाइन माध्यम से रुपये भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद साद और मौअजम ने मिलकर लगातार उससे पैसे ऐंठे। इस दौरान एक अन्य आरोपी संदीप मिश्रा खुद को थाना प्रभारी बताते हुए फोन पर धमकी देता रहा और कहा कि यदि रुपये नहीं दिए गए तो एनसीआरबी में केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया जाएगा।
आरोपियों ने व्हाट्सएप पर फर्जी एफआईआर और गैर जमानती वारंट की कॉपी भेजकर दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस तरह आरोपियों ने आतिफ से कुल 5.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित पक्ष ने बैंक ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट, कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप चैट और धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य ठगी के मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।





