कार्तिक पूर्णिमा मेला 2025 : पूर्व संध्या पर गंगा तट पर दीपदान का अनोखा दृश्य, अफसर रहे अलर्ट, देखें तस्वीरें

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं ने अपने-अपने पितरों की मोक्ष की कामना के लिए दीपदान किया। इससे गंगा तट जगमगा उठे और ऐसा प्रतीत होने लगा मानो आसमान में टिमटिमाने वाले तारे जमीन पर उतर आए हों।

दीपदान के दौरान लोगों की आंखें नम हो गईं और घाटों का माहौल गमगीन हो गया। श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना करते हुए मां गंगा में दीपदान किया।

कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान बुधवार को होगा। गंगा किनारे लगे इस ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का 31 अक्टूबर को विधिवत् रूप से शुभारंभ हुआ था। इस मेले का समापन 6 नवंबर को होगा। इस मेले में पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी यहां पहुंचे हैं।

गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बसी हुई है और श्रद्धालु अपने-अपने तंबुओं में रहकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंगलवार की शाम को चर्तुदशी पर कार्तिक मेला स्थल पर बने 14 घाटों पर दीपदान की परंपरा निभाई गई।

श्रद्धालुओं ने गंगा की जलधारा में दीप प्रवाहित किए और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान तट पर श्रद्धा का भाव दिखाई दिया और नम आंखों से लोगों ने अपने पूर्वजों के लिए दीपदान किया।





