
अलीगढ़ से खरीदते थे असलहे और कारतूस, दिल्ली एनसीआर में बेचते थे महंगे दामों में, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने धर दबोचा
रिपोर्ट: अमर सैनी
सीमावर्ती जिले अलीगढ़ से अवैध हथियार लाकर गौतमबुद्ध नगर में सप्लाई करने वाले हथियारों के तस्कर को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो पिस्टल, चार तमंचे और 34 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह यहां पर किन-किन लोगों को हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि सूरजपुर चौक से पकड़ा गया आरोपी लोकेश जिला अलीगढ़ के गांव गांगरौल का रहने वाला है। वह वहां पर हथियार बनाने वालों के संपर्क में है।
वह पिछले दो वर्षों से हथियारों की तस्करी कर रहा है। सुबह सात-आठ बजे अलीगढ़ से बस में बैठकर आता है। हथियार बेचकर शाम को अलीगढ़ वापस चला जाता है। थाना सूरजपुर के प्रभारी ने बताया कि लोकेश जेवर में भी कई बार अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है। यह 10 हजार रुपये में तमंचा और 50 से लेकर 70 हजार रुपये तक में पिस्टल देता है।