TOP Story Ground Report: दिल्ली में केजरीवाल के बयान पर पूर्वांचलवासियों ने जताई नाराजगी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
TOP Story Ground Report: विधानसभा चुनाव के सियासी माहौल में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। इस पर पूर्वांचल के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल को सत्ता में लाने का काम पूर्वांचल के लोगों ने किया था, लेकिन अब वही लोग उन्हें सत्ता से बाहर करेंगे।
पूर्वांचलवासियों ने कहा, “दिल्ली किसी के बाप की नहीं है। यह सबकी है। केजरीवाल खुद हरियाणा से आकर दिल्ली में बसे हैं और अब यूपी-बिहार के लोगों को ‘फर्जी’ कह रहे हैं।” पूर्वांचल समुदाय ने केजरीवाल के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि वह यूपी और बिहार के लोगों से नफरत करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना के दौरान केजरीवाल ने इन्हीं लोगों को आनंद विहार बस अड्डे पर मरने के लिए छोड़ दिया था। इसके साथ ही, उन्होंने केजरीवाल के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर आते हैं और 5000 रुपये का इलाज करवाकर चले जाते हैं। पूर्वांचल के लोगों का मानना है कि केजरीवाल का यह रवैया उन्हें आगामी चुनाव में भारी पड़ेगा।