दिल्ली

Union Budget 2024: व्यापारियों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा बजट, करोल बाग के टैंक रोड मार्केट प्रमुख ने बताया व्यापारियों के लिए निराशाजनक

व्यापारियों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा बजट, करोल बाग के टैंक रोड मार्केट प्रमुख ने बताया व्यापारियों के लिए निराशाजनक

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

व्यापारियों के भरोसे पर खरा नहीं उतरा बजट व्यापारियों के लिए निराशाजनक रहा बजट। दिल्ली करोल बाग क्षेत्र के टैंक रोड मार्केट के प्रधान सतवंत सिंह से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने बजट को लेकर खास बातचीत की। सतवंत सिंह ने कहा इस बजट से व्यापारियों को काफी उम्मीद थी के उनको कुछ राहत मिलेगी इतना टैक्स देने के बाद भी सरकार ने ना तो व्यापारियों के लिए कोई पैकेज की घोषणा की ना ही कोई छूट देने की बात की जबकि वित्त मंत्री ने खुद माना के जीएसटी व इनकम टैक्स भरपूर आ रहा है।

सतवंत सिंह ने कहा कीसरकार एक तरफ तो नौकरी और रोजगार देने की बात कर रही है दूसरी तरफ उद्योग व ट्रेडर्स बंद होने की कगार पर आ रहे हैं। बिजली, पेट्रोल, डीजल पर जीएसटी ज्यादा होने के कारण हमारा उद्योग बाहर से आने वाले देशों के समान का  मुकाबला नहीं कर पा रहा है। व्यापारी पूरी जिंदगी टैक्स इकट्ठा कर सरकार के खजाने भरता है लेकिन उनकी सामाजिक सरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया। सतवंत सिंह ने कहा बजट से व्यापारियों को पूरी तरह निराशा हाथ लगी है।

सतवंत सिंह और उनके सहयोगी ने कहा की हमें सरकार से उम्मीद थी कि वह हम व्यापारियों के लिए मेडिक्लेम की सुविधा उपलब्ध करवाएं क्योंकि जब कोई सरकारी नौकरी वाला होता है अगर वह किसी समस्या में पड़ता है या बीमार होता है तो उसको मेडिक्लेम मुफ्त दिया जाता है और अगर वह रिटायर होता है तो उसे हर महीने पेंशन दी जाती है व्यापारी भी 28% टेक्स भरता है तो उनको भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button