विश्व एड्स दिवस-2024: “तनाव प्रबंधन कार्यशाला एवं एडस जागरूकता अभियान’’ का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू द्वारा करवाया गया
पंचकूला 16 दिसम्बर – प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु में श्री ए०पी०एस० निम्बाडिया, महानिरीक्षक के दिशानिर्देशन में पाई अकादमी, पंचकुला से श्रीमती प्रियंका पूनिया द्वारा तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतया तनाव के कारण, दूर करनें की विधियों एवं विविध अभ्यासो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिससे बी०टी०सी० के पदाधिकारियों को रोजमर्रा के जीवन की चुनौतियों के कारण हो रहे तनाव को जाननें एवं समझनें में आसानी होगी।
उक्त के साथ ही विश्व एड्स दिवस-2024 के उपलक्ष्य में सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय विघालय, भा०ति०सी० पुलिस बल के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान एवं रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डा० उजिता बालियान, उप निदेशक एवं श्री राम कुमार, संयुक्त निदेशक, हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी द्वारा जानकारी के अभाव में एड्स मरीजों की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई। उक्त के साथ इस घातक बीमारी की सामाजिक विसंगतियों के दुष्परिणाम और उसे दूर करनें के उपायों से अवगत कराया गया।
बी०टी०सी० परिसर में केन्द्रीय विघालय के विघार्थियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता रैली के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया गया, जिनमें एड्स के संबंध में जागरूकता हेतु ‘’ मेरा स्वाथ्य, मेरा अधिकार’’, ‘’जन-जन ने ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है’’, ‘’एड्स दिवस पर है नारा, एड्स मुक्त हो विश्व हमारा’’ के स्लोगनों से जन-जन को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री ए०पी०एस० निम्बाडिया, महानिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि आज के प्रतियोगिता एवं प्रतिस्पर्धा के युग मे तनाव एक आम समस्या है, परन्तु हम सकारात्मक सोच एवं उचित प्रबंधन से इससे मुक्ति पा सकते हैं । उक्त के साथ ही श्री निम्बाडिया नें तनाव प्रबंधन कार्यशाला हेतु पाई संस्था, पंचकुला की संचालिका श्रीमती प्रियंका पूनियॉ एवं एड्स जागरूकता हेतु हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाईटी, पंचकुला से डा० उजिता बालियान, उप निदेशक, श्री राम कुमार, संयुक्त निदेशक, डा० राखी, सहायक निदेशक(यूथ) का आभार व्यक्त किया कि उन्होनें एड्स जागरूकता एवं सावधानियों के संबंध में हमारा मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी से इस संस्थान के सभी पदाधिकारी जागरूक एवं सजग होंगे ।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ