Delhi Crime: सीलमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश, मॉल-रेस्टोरेंट को लूटकर मचा रखा था आतंक
सीलमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश, मॉल-रेस्टोरेंट को लूटकर मचा रखा था आतंक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक दो बदमाशों को सीलमपुर और स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक चाकू और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है. ये आरोपी सीलमपुर, भजनपुरा और जाफराबाद इलाके के ढाबा, रेस्टोरेंट,मिनी मॉल, क्लीनिक में हथियार के बल पर लूटपाट किया करते थे. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, भजनपुरा, जाफराबाद इलाके में तीन दिनों में ढाबा, रेस्टोरेंट मिनी मॉल ,क्लीनिक में लूटपाट सहित लूट की पांच शिकायत दर्ज कराई गई. सभी मामलों में शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 से 3 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट की कई वारदातेंं सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. डीसीपी ने बताया कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल है जिसकी तलाश की जारी है.