धर्म

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का काशी आगमन, भक्तों ने किया भव्य स्वागत

ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का काशी आगमन पर भक्तों और संतों ने भव्य स्वागत किया। श्रीविद्यामठ में प्रवास के दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी का काशी आगमन, भव्य स्वागत

वाराणसी, 23 दिसम्बर 2024
शीतकालीन चारधाम यात्रा पूर्ण कर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज काशी पहुंचे। उनके आगमन पर संतों और भक्तों ने पुष्पाभिनंदन कर भव्य स्वागत किया। शंकराचार्य जी ने काशीवासियों को धर्म पालन और मोक्ष का संदेश दिया।

श्रीविद्यामठ में वैदिक पूजन

शंकराचार्य जी के श्रीविद्यामठ आगमन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका चरणपादुका पूजन किया गया। डॉ. हरिप्रकाश पाण्डेय ने अपनी पत्नी सावित्री पाण्डेय जी के साथ पूजन संपन्न किया।

शंकराचार्य जी ने कहा, “अनन्त जन्मों के पुण्य कर्मों से काशीवास का सौभाग्य प्राप्त होता है। काशीवासियों को धर्म पालन के प्रति दृढ़ता रखनी चाहिए।”

बाबतपुर से कचहरी तक भव्य स्वागत

बाबतपुर एयरपोर्ट पर शंकराचार्य जी के स्वागत में रवि त्रिवेदी, यतीन्द्र चतुर्वेदी, कीर्ति हजारी शुक्ला के नेतृत्व में भक्तों ने दिव्य स्वागत किया। कचहरी में पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जयंती पर अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण और जयघोष के साथ अभिनंदन किया।

24-25 दिसम्बर को श्रीविद्यामठ में प्रवास

शंकराचार्य जी ने राजघाट होते हुए गंगाजल मार्ग से केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में प्रवेश किया। वे यहां 24 और 25 दिसम्बर को प्रवास करेंगे।

प्रमुख हस्तियां और भक्त

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदाम्बा दीदी, संजय पाण्डेय, ब्रम्हचारी परमात्मानंद, पं. त्रिलोचन शर्मा, डॉ. साकेत शुक्ला, अर्थशास्त्री मिथिलेश झा, और पं. सदानंद तिवारी प्रमुख रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button