हापुड़ में सनसनीखेज हत्या, काली नदी किनारे खेत में मिला अधजला शव, इलाके में दहशत का माहौल

Hapur News : जिले के थाना देहात क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। दरअसल, काली नदी के किनारे एक सुनसान खेत में अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ। मृतक का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था और शरीर पर जंगली जानवरों के नोचने के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे।
शव की हालत देख लोग सहम गए
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह शव को देखकर ही साफ हो गया कि यह कोई सामान्य मृत्यु नहीं थी। शव का चेहरा पूरी तरह जल चुका था और कई हिस्सों पर जंगली जानवरों के निशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर पूरे इलाके में डर का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा शव की हालत देखकर स्पष्ट है कि अपराधियों ने पहचान छुपाने की हर संभव कोशिश की है। हम आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और संभावित संदिग्धों से पूछताछ तेज कर दी गई है। जल्द ही अपराधियों तक पहुंचा जाएगा।
परिवार की पहचान की कोशिश
घटनास्थल पर गांव ततारपुर का एक परिवार भी पहुंचा। उन्होंने बताया कि यह शव उनके घर के मनवीर का हो सकता है, जो पिछले कुछ दिनों से लापता था। परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात की गहरी चिंता है कि कौन और क्यों उनके बेटे की हत्या कर सकता है। पुलिस ने साफ किया कि शव की सही पहचान डीएनए जांच के बाद ही सुनिश्चित होगी।





