शहर के निरीक्षण के दौरान गंदगी देख सीईओ ने लगाई अधिकारियों की क्लास, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने उद्योग मार्ग, अट्टा, एमपी वन रोड, सेक्टर 8 11 12 22 55 56 और 62 के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खोडा रोड पर एलआईसी बिल्डिग के पास से गुजर रही ट्रेन के चोक पाए जाने पर, सीईओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि ड्रेन के ऊपर लगे कवर को हटाकर एक सप्ताह में पूरी ड्रेन को साफ किया जाए। सीईओ ने नोएडा ट्रैफिक सेल को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों को आज ही नोटिस जारी किया जाए की स्कूल की बसें स्कूल के कैंपस में ही खड़ी हो और यह सुनिश्चित किया जाए की खाली पड़े प्लॉट पर कोई भी बस खड़ी नहीं हो।