संजय सिंह ने अमित शाह के इंटरव्यू पर उठाए सवाल, कहा- गृह मंत्री ने BJP पर लगे आरोप छिपाने का प्रयास किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। संजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू पर भी सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने कहा ईडी ने जिस शरथ चंद्र रेड्डी को कथित शराब घोटाले का किंगपिन माना। उसने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए करीब 60 करोड़ रुपये दिए।
जिन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, उन पर नहीं हो रही है, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।