दिल्ली

Delhi Elections: संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं

संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डरकर, दिल्ली वालों के वोटर लिस्ट से नाम काटवाने का काम कर रही है।

संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के वे लोग, जो कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और जिनके पूर्वज भी दिल्ली के नागरिक थे, उनके नाम बीजेपी के आदेश पर वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा, क्योंकि यह नाम काटने का काम बीजेपी की योजनाओं के तहत किया जा रहा है। यह आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव के आगाज के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वोटर लिस्ट को लेकर छिड़े विवाद को लेकर है।

Related Articles

Back to top button