अमर सैनी
नोएडा। कोनरवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने की मांग की है। अध्यक्ष पीएस जैन ने बताया कि शहर में अपनी कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा नहीं है, जिसमें एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में लोग सुविधापूर्वक आ जा सकें। लोग ऑटो या ई-रिक्शा का प्रयोग करने के लिए बाध्य हैं। कभी कभी केवल 5 और 10 किलोमीटर की दूरी में दो बार ऑटो रिक्शा बदलना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधा होती है। कोनरवा ने मुख्य सचिव सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन से सार्वजनिक परिवहन की सुविधा शुरू करने की मांग की है।