Politicsउत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य

राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीप धनखड़ के बीच RSS को लेकर तीखी नोंक झोंक हुई

श्री नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में खरगे जी के बयान की निंदा की और उसे expunge करने की मांग की

नई दिल्ली, जून 1, 2024

आज राज्य सभा में कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति श्री जगदीप धनखड़ के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुद्दे पर तीखी नोंक झोंक हुई।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री खरगे ने आरोप लगाया कि हमारी शिक्षा प्रणाली पर बीजेपी/ आरएसएस के लोगों ने कब्जा कर लिया है। Universities के Vice-Chancellors, Professors, NCERT, CBSE सबमें आरएसएस वालों का कब्ज़ा है और अच्छे विचार वालों को वहाँ कोई जगह नही है

इस पर सभापति जी ने कहा खड़गे जी this will not go on record. मैं इसको expunge कर रहा हूँ।… क्या किसी संस्था का सदस्य होना अपराध है? आप यही कह रहे हैं, आप कपटी जैसे शब्द का उपयोग कर रहे हैं।
कैसे allow कर सकता हूँ? आप कह रहे हैं एक संस्था ने कब्जा कर लिया। बिल्कुल गलत है। मान लो कोई व्यक्ति आरएसएस का सदस्य है तो क्या यह अपने आप मे अपराध है? किस बात का Communal है?

श्री धनखड़ ने आगे कहा कि “एक संस्था है, राष्ट्र का कार्य कर रही है। राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। देश और दुनिया मे प्रमाणित लोग हैं। देश के लिए योगदान दे रहे हैं। दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा आजके दिन उनमें योग्यता देख सकते हैं आप।”

इस पर श्री खरगे ने कहा कि यह विचारधारा जो है, देश के लिए उनकी विचारधारा खतरनाक है इसलिए कह रहा हूँ। यह मनुवादी है।

इसका उत्तर करते हुए राज्य सभा में सदन के नेता श्री जे पी नड्डा ने कहा “जो लीडर ऑफ अपोज़ीशन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे मे कहा है, वह बहुत ही गैर-ज़िम्मेदाराना वक्तव्य है और उसे expunge करना चाहिए और इनको जरा भी जानकारी संगठनों के बारे में नही है। उसे expunge किया जाना चाहिए महोदय।”

इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष श्री खरगे ने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूँ, सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी यही कहा, और इस देश के सभी लोग जानते हैं कि आरएसएस के लोगों ने गोडसे को उकसाकर महात्मा गांधी की हत्या की।

इस पर सभापति श्री धनखड़ ने कहा- “Kharge Ji, Nothing Will go on record. You are not making your point. You aer engaging unfortunately, painfully in bashing an organisation that is working for the nation tirelessly with nationalist mindset. I would have expected a leader of your stature to say nothing but appreciate. As senior member don’t find yourself in chains, where appreciation is needed you must appreciate.”

इसके बाद श्री नड्डा ने सभापति से मांग की कि यह जो वक्तव्य नेता प्रतिपक्ष ने दिया यह निंदनीय है और तथ्यों से परे है और इसको expunge करना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button