गाजियाबाद में मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी का विरोध
गाजियाबाद में मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी का विरोध
नगर संवाददाता
गाजियाबाद।अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जीतू शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह को तहरीर सौंपी।
तहरीर में महंत राजू दास पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है। जीतू शर्मा ने कहा कि अयोध्या के महंत राजू दास ने देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में जो टिप्पणी की है, वह अत्यंत आपत्तिजनक है और इससे हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे देश और प्रदेश में आक्रोश और अराजकता फैल सकती है। इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।