उत्तराखंड मे निजि विद्यालय है शिक्षा की रीढ- दीपक विजल्वाण।
सुरेश चंद रमोला
चिन्यालीसौड/ उत्तरकाशी 26 दिसंबर
उत्तराखंड मे शिक्षा का स्तर बढाने मे प्रायबेट स्कूलो की प्रमुख भूमिका है और इन्ही स्कूलो से पास आउट अनेक बच्चे आज हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रहे है। बोर्ड की परीक्षाओ और लोक सेवा आयोग मे भी इन्ही स्कूलो से पढे लिखे बच्चे अब्बल रहते है। स्पोर्ट्स और विज्ञानं की प्रतिस्पर्धाओंं मे भी निजि विद्यालयों के बच्चे ही अपना परचम फहराते है।
उक्त वक्तब्य उतरकाशी के जिला पंचायत प्रशासक दीपक विजल्वाण ने चिन्यालीसौड मे भागीरथी विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मे कहे। उन्होने विद्यालय की प्रगति और शैक्षिक वातावरण की तारीफ करते हुये विद्यालय प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम मे पुरातन छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयपाल सजवाण ने विद्यालय की गतिविधियों से अभिभावकों को संबोधित करते हुये विद्यालय की उपल्बधियों का खाका समुख रखा। कार्यक्रम मे बच्चो ने सांस्कृतिक और शारीरिक कार्यक्रमो का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये दर्शको का मन मोह लिया। इस दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी, विद्यालय की ब्यवस्थपिका मालवतिं रमोला, शंकर चंद रमोला, प्रदीप कैन्तुरा, द्रब्यान सिंह रावत, जयेन्दर भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ