ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइड में प्राइवेट सफ़ाई कर्मचारी की ट्रोल मशीन में पीसकर हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइड में विजय कुमार नाम के कर्मचारी की ट्रोमल मशीन में पीसकर मौत। सफ़ाई के दौरान मशीन चलने से हुई मौत थाना ग़ाज़ीपुर ने लाश को क़ब्ज़े में लेकर जाँच में जुटी। पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल में लापरवाही से बिहार के पटना के रहने वाले कर्मचारी की ट्रोल मशीन में दर्दनाक़ मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब कूड़े की मशीन सफ़ाई कर रहा था।
तभी एक दम से मशीन चल गई और उस मशीन में पिसकर उस की मौके पर मौत हो गई। मौके पर थाना ग़ाज़ीपुर ने लाश को क़ब्ज़े मेँ लेकर पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पोस्टमाटम के लिये भेज दिया है और कंपनी के ख़िलाफ़ केस कर जाँच मेँ जुट गई है।