राज्य
तमिलनाडु के यरकौड से सेलम जा रही निजी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु के यरकौड से सेलम जा रही निजी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत, 20 घायल
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बीती रात एक भयानक हादसा सामने आया. जहां एक एक निजी बस के खाई में गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 45 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये यह घटना तब हुई जब यरकौड से सलेम जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई. शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि, सलेम के करीब 13वें हेयरपिन मोड़ के पास पहाड़ी से नीचे की ओर जाते हुए बस ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ये भयानक हादसा हुआ.