Prayagraj: सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ के कार्यों का लिया जायजा
Prayagraj: सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ के कार्यों का लिया जायजा
Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज Prayagraj पहुंचे हैं वह महाकुंभ के कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी सहित तमाम विधायक मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “Prayagraj सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
200 से अधिक सड़के बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है… सिटी के अंदर सौंदर्यकरण के तमाम कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मेला प्राधिकरण ने लगभग 5000 एकड़ क्षेत्र में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2-5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस को भी सक्रिय कर दिया है…सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी…महाकुंभ की यह पावन बेला 144 वर्षों के बाद आ रही है और देश-दुनिया इस महाकुंभ का साक्षी बनना चाहती है…”
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई