पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामले में एक पक्ष ने मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश सिंह ने रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मकान नंबर 1939 सेक्टर -37 में रहते हैं। पीडि़त के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाले सौरव चावला जिनके मकान नंबर 1938 है, उन्होंने उनके घर पर जाने वाली पानी की सप्लाई को बंद कर दिया। पीडि़त ने इस बाबत नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की है। नोएडा अपराधीकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त से कहा कि वह अपने घर की पानी की सप्लाई प्लंबर बुलवाकर शुरू करवा ले। पीडि़त के अनुसार जब वह प्लंबर से काम करवा रहे थे तभी मौके पर उनके पड़ोसी सौरव चावला के साले राहुल, उनके दूसरे साल और उनकी पत्नियां मौके आ गई और उन लोगों ने वहां खड़ी उनकी पत्नी, मां और बेटी के साथ मारपीट की। पीडि़त का आरोप है कि जब उसकी बेटी ने इस घटना की वीडियो बनाना चाहा तो आरोपियो ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसकी पत्नी के कान के कुंडल भी छीन लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।