उत्तर प्रदेश : सौरभ हत्याकांड के बाद अब एक और सनसनीखेज घटना, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला दबाकर की हत्या, बनाया ये प्लान
देश में सौरभ हत्याकांड को लेकर काफी चर्चा रही और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में बटोरी थी। वहीं मेरठ से एक और चौकाने वाली...

Meerut News : देश में सौरभ हत्याकांड को लेकर काफी चर्चा रही और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में बटोरी थी। वहीं मेरठ से एक और चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही अमित को मौत के घाट उतार दिया। उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, पता चलने पर अमित से पत्नी का विवाद होता था। तीन दिन पहले भी इसी बात पर दोनों में मारपीट हुई थी। आरोपियों ने अमित की हत्या के बाद एक हजार रुपये में एक स्पेरे से सांप खरीदा। उसे अमित की कमर के नीचे रख दिया, ताकि सर्पदंश से मौत मानी जाए। पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार गांव अकबरपुर सादात में रविवार की सुबह अमित का शव चारपाई पर मिला था। बेटे पांच वर्षीय अनिकेत ने सुबह उसे जगाने का प्रयास किया, जब वह नहीं उठा तो शोर मचाया। परिजनों ने आकर देखा तो अमित की कमर के नीचे सांप दबा था। परिजनों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी थी। वन कर्मियों ने सांप को डिब्बे में बंद कर दिया। इसकी वीडियो भी बनाई थी। अमित के चेहरे, गर्दन और नाक पर चोट के निशान मिले, शक के आधार पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मगर घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के काटने की पुष्टि नहीं हुई। इससे साफ हो गया था कि अमित की मौत सर्पदंश से नहीं हुई। डॉक्टरों ने मौत का कारण गला दबाना बताया है। इससे पहले, बुधवार सुबह एसओ इंदु वर्मा ने अमित की पत्नी रविता को थाने बुलाया था। बंद कमरे में उससे घंटों पूछताछ की थी। गांव के उस युवक से भी पूछताछ की, जिससे अमित का झगड़ा हुआ था। इसके अलावा एसओ ने अमित के चाचा, भाई व अन्य लोगों से भी पूछताछ की।
पूछताछ में हुआ खुलासा
वहीं एसओ ने अमित के घर जाकर जांच की। परिवार के हर सदस्य से अमित की चारपाई व सांप के बारे में जानकारी जुटाई। जिसने अमित के शव को पहली बार देखा, उससे भी पूछताछ की। देर शाम एसओ ने अमित की पत्नी रविता व गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सख्ती से पूछताछ में अमित की पत्नी रविता ने बताया कि उसने प्रेमी संग मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की थी। बचने को उन्होंने गांव के एक सपेरे से एक हजार रुपये में सांप खरीदा था। प्रेमी सांप लेकर आया और उसे अमित की कमर के नीचे दबा दिया था। सुबह सांप के काटने से मौत का शोर मचा दिया। उन्होंने बताया कि पत्नी व प्रेमी को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।