Noida traffic update: नोएडा-दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मालवाहक वाहनों के रास्ते बदले, ट्रैफिक अपडेट

Noida traffic update: नोएडा-दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मालवाहक वाहनों के रास्ते बदले, ट्रैफिक अपडेट
नोएडा। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज रात से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते दिल्ली में रविवार रात 10 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों को तय समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरना होगा, ताकि राजधानी में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे और परेड में किसी प्रकार की बाधा न आए। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज के मार्गों पर यह रोक लागू होगी।
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन अब सीधे नहीं जा सकेंगे। इन्हें चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेना होगा और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जाना होगा। इसी तरह डीएनडी टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन भी यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किए जाएंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड पर डायवर्ट होंगे। इसके बाद ये गलगोटिया और गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी होते हुए पुस्ता तिराहे से होण्डा सीएल चौक और कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन यमुना नदी के अंडरपास तिराहा से डायवर्ट होंगे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तथा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले अन्य वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने भी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड सोमवार 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और यह कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पाबंदियां 25 जनवरी की रात से लागू होंगी और 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक जारी रहेंगी। दिल्ली और नोएडा के सभी चालकगण से अनुरोध किया गया है कि वे समय से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
यह बदलाव विशेष रूप से मालवाहक वाहनों के लिए है, लेकिन आम नागरिक और अन्य वाहन चालकों को भी मार्गों में बदलाव और ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखना होगा। पुलिस और प्रशासन ने कहा है कि ये उपाय गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं और सभी नागरिकों से संयम और धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





