उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Theft: लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद

Noida Theft: लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद

नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने घरों में घुसकर कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार शाम मलकपुर गोलचक्कर के पास से आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान सचिन निवासी ग्राम मसौता, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सचिन बीते कुछ समय से नोएडा के अलग-अलग इलाकों में घरों को निशाना बना रहा था। 19 जनवरी को उसने मलकपुर गांव में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद पीड़ितों ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। बुधवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मलकपुर गोलचक्कर के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का पूरा सामान बरामद हुआ, जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिली है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी घरों की रेकी कर बंद मकानों को निशाना बनाता था। मौका मिलते ही वह ताले तोड़कर अंदर घुसता और मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट जैसे कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर फरार हो जाता था। बरामद अवैध चाकू को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक वारदात में तो नहीं किया गया।

सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी किसी चोरी या अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है या नहीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button