Noida Police की बड़ी सफलता, 22 लाख के अवैध गांजे के साथ 3 तस्कर हुए गिरफ्तार
नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता, 22 लाख के अवैध गांजे के साथ 3 तस्कर हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सीआरटी/स्वाट 2 की टीम ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 22 लाख रुपए बताई गई है. गिरफ्तार तस्कर आंध्र प्रदेश में उड़ीसा बॉर्डर से पिट्ठू बैगों में लाकर गंजे की तस्करी छोटे पैकेट बनाकर करते थे. तस्करों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर निवासी पंकज नेगी, विशाल सिंह और गोलू कुमार के रूप में हुई है. यह गिरोह इस गंजे को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तस्करी करता था. थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह का सरगना गोलू कुमार है. गोलू पहले भी अपराध में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद यह बिहार जाकर अपना दूसरा गिरोह बनाकर अपराध में संलिप्त हो गया. गोलू ने बताया गया कि वे लोग एक साथ ट्रक में माल न लाकर छोटी-छोटी मात्रा में ट्रेन व बस के जरिए अवैध गांजा छिपा कर जगह-जगह सप्लाई करते हैं.