Greater Noida Crime: नोएडा पुलिस ने किया हनी ट्रैप का खुलासा, युवती समेत तीन गिरफ्तार

Greater Noida Crime: नोएडा पुलिस ने किया हनी ट्रैप का खुलासा, युवती समेत तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतम बुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल युवती समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से ब्लैकमेल कर वसूले गए 40,000 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी मकान मालिकों को झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे वसूली किया करते थे।
जांच के दौरान इस गैंग के संपर्क में कई वकीलों के नाम भी सामने आए हैं, जो इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादल, प्रिंस और जेहरा के रूप में हुई है। बादलपुर थाना पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बादलपुर क्षेत्र से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ज़ोन शक्ति मोहन अवस्थी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।