राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Police: दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो शातिर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

Noida Police: दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो शातिर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

नोएडा। नोएडा पुलिस ने रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में दो शातिर वाहन चोर सक्रिय हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और संदिग्धों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी मोहम्मद नौशाद उर्फ गोलू और एटा निवासी धीरज उर्फ बाबे के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि धीरज वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-121 स्थित गणेश होम्स में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों और खाली प्लॉटों में छुपा रखा था। वे वाहन चोरी करने के बाद उन्हें तुरंत बेचने के बजाय कुछ समय तक सुनसान जगहों पर छिपाकर रखते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें और हालात शांत होने पर उन्हें ठिकाने लगाया जा सके।

जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह का सरगना मोहम्मद नौशाद महज 23 साल का है और अशिक्षित है, जबकि उसका साथी 21 वर्षीय धीरज सातवीं कक्षा तक पढ़ा है। दोनों आरोपी पहले इलाके में घूम-घूमकर मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मोहम्मद नौशाद के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं धीरज उर्फ बाबे के खिलाफ भी पांच आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं, जिनमें वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button