Noida Daycare Crime: नोएडा में डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची से क्रूरता, मेड गिरफ्तार

Noida Daycare Crime: नोएडा में डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची से क्रूरता, मेड गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टेरिया सोसाइटी के एक प्ले स्कूल में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि डे-केयर सेंटर में काम करने वाली मेड ने बच्ची के साथ बर्बरता की। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी मेड ने बच्ची को जांघ पर दांतों से काटा, एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे, प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा और जमीन पर पटक दिया।
इस घटना से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में डे-केयर सेंटर के प्रमुख पर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। यह मामला सेंट्रल नोएडा के थाना 142 क्षेत्राधिकार में दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है। यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में गंभीर चिंता पैदा कर रही है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे