Noida: नोएडा में व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए फर्जी शेयर ट्रेनिंग, 35 लाख की ठगी

Noida: नोएडा में व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए फर्जी शेयर ट्रेनिंग, 35 लाख की ठगी
नोएडा: साइबर जालसाजों ने व्हाट्सऐप ग्रुप में फर्जी शेयर मार्केट ट्रेनिंग देकर एक शख्स से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। दो महिला जालसाजों ने निवेश के बहाने पीड़ित को फंसाया और साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में साइबर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले शिशुपाल सिंह, जो एक प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं, ने शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को नवीसा नाम की महिला ने व्हाट्सऐप पर संपर्क किया और खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया। इसके बाद उसने अपनी साथी वैलायन सुमैया के जरिए बातचीत करवाई और अगले दिन शिशुपाल को ‘चोला सिक्योरिटीज’ नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में उन्हें फर्जी शेयर मार्केट ट्रेनिंग दी गई और कंपनी का एप डाउनलोड करने को कहा गया।
शुरुआत में शिशुपाल ने एक लाख रुपये निवेश किए। फर्जी एप में रकम बढ़ती हुई दिखाई देने पर उन्होंने लगातार निवेश जारी रखा। कुल आठ बार निवेश करने के बाद 35 लाख 30 हजार रुपये जालसाजों के बैंक अकाउंट में यूपीआई और अन्य माध्यमों से ट्रांसफर हो गए। एप पर कुल राशि एक करोड़ 60 लाख रुपये दिखने लगी, लेकिन जब पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया, तो जालसाजों ने 20 फीसदी कमीशन और अन्य चार्ज की मांग की।
इस पर शिशुपाल ने चोला कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क किया और पता चला कि कंपनी इस तरह की कोई सेवा नहीं देती। तब उन्हें अपनी ठगी का अहसास हुआ। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और खातों की जांच जारी है।





