राज्यउत्तर प्रदेश
Noida Crime: सेन्ट्रल नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस का जबरदस्त ऐक्शन, रोडरेज में यूट्यूबर गिरफ्तार
Noida Crime: सेन्ट्रल नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस का जबरदस्त ऐक्शन, रोडरेज में यूट्यूबर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने एक जबरदस्त ऐक्शन लेते हुए मशहूर यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। राजवीर सिसोदिया पर आरोप है कि उसने रोडरेज के दौरान एक गाड़ी चालक को कई थप्पड़ मारे और गाली-गलौच की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
राजवीर सिसोदिया का इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन और यूट्यूब पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। इसके अलावा, वह बिग बॉस में भी वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ले चुका है। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।