Noida Crime: मोबाइल फोन बेचने के नाम पर राहगीरो से ठगी करने वाले एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Noida Crime: मोबाइल फोन बेचने के नाम पर राहगीरो से ठगी करने वाले एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल फोन दिखाकर मजबूरी बताते हुये कम दामों में तय करके मोबाइल फोन के बदले धोखे से मोबाईलनुमा शीशा कवर में रखकर कम्पनी में आने-जाने वाले राहगीरो को बेचने वाले एक आरोपी जिशान पुत्र इकरामुद्दीन को बंद पडे रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास एच-ब्लाक से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 3 शीशे के मोबाइलनुमा, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेन्डर बरामद की गयी। है। इस शातिर आरोपी ने बताया कि बरामद मोबाइल मैने व मेरे दोस्त समरेज ने चोरी किये हुये थे और इन मोबाइल को शीशेनुमा मोबाइल में रखकर राहगीरों को बेच देते थे। शातिर आरोपी के साथी समरेज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।