Noida Crime: नोएडा पुलिस ने शानो-शौकत के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Noida Crime: नोएडा पुलिस ने शानो-शौकत के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया, जो बंद घरों में चोरी कर शानो-शौकत की जिंदगी जीने के लिए ज्वैलरी और नकदी चुराता था। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे करोड़ों रुपए की ज्वैलरी बरामद की गई है।
घटना का विवरण:
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए चोरों ने नोएडा में पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिनमें लाखों रुपए का सोना चोरी किया गया था। इसके अलावा, इन आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर और फरीदाबाद में भी दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नूर जमाल और राजकुमार को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी से दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए। इन चोरों ने अवैध रूप से कमाए गए पैसे से पश्चिम बंगाल में अपने लिए सुंदर घर बना रहे थे।
पुलिस बयान:
नोएडा पुलिस के डीसीपी रामबदन सिंह ने सेक्टर 6 में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और आगे की जांच जारी है।